DEPARTMENT OF ECONOMICS

अर्थशास्त्र विभाग

कला संकाय की स्थापना के साथ ही इस विभाग में सत्र 1982-83 में 55 छात्रों नें प्रवेश लिया। स्थापना के समय से ही इस विषय में छात्रों की संख्या पर्याप्त रही है। 1988 में कोहसिप योजनान्तर्गत तीन वर्षां के लिये एक अंशकालिक प्रवक्ता की नियुक्ति हुयी। इस स्कीम के अन्तर्गत अनेक आर्थिक विशेषज्ञों एवं विश्लेषकों द्वारा समय-समय पर विभिन्न आर्थिक समस्याओं पर व्याख्यानमालाए तथा सेमीनार के आयोजन के साथ ही रिमीडियल कक्षाओं का संचालन किया गया। इससे छात्र/छात्राओं में अर्थशास्त्र विषय पढने की रूचि विकसित हुयी।

पुस्तकालय में छात्रहित को ध्यान मे रखते हुये पाठ्यक्रम से सम्बन्धित विभिन्न लेखकों की उच्चस्तरीय पुस्तकें उपलब्ध हैं। प्रतिवर्ष संदर्भित पुस्तकें एवं पत्र- पत्रिकायें मगाई जाती हैं, जो अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य विषयों के विद्यार्थियों के लिये उपयोगी होती हैं। विगत् पाच-छः वर्षो से अर्थशास्त्र विभाग में छात्र/छात्राओं की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। परीक्षाफल भी बी. ए. प्रथम वर्ष का 70-75 प्रतिशत तथा बी. ए. द्वितीय एवं तृतीय का 90-95 प्रतिशत रहा है।

अर्थशास्त्र विभाग को समय- समय पर आर्थिक समीक्षकों एवं मनीषियों का आशीर्वाद एवं दिशा- निर्देशन मिलता रहा है। स्वावलम्बन एवं अनुशासन का संबल लिये छात्र/छात्रायें अध्ययनरत हैं। छात्र हित में विषय से संबंधित जटिल समस्याअें को सुलझानें में विभाग यथासम्भव निरंतर प्रयासरत है। भविष्य में ऐसी क्षमतायें विकसित होती रहे, इन्हीं भावनाओं के साथ अर्थशास्त्र विभाग विकास के पथ पर अग्रसर है।

  Dr. Nagendra Prasad Dubey
  Guest Faculty under Govt. Scheme
  Associate Professor
  Ph.D. (1982, Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith, Varanasi)
  Date of Birth: 29.04.1953
  Date of appointment: 02.08.1982

Syllabus for Economics - B.A. 1st Year
Syllabus for Economics - B.A. 2nd Year
Syllabus for Economics - B.A. 3rd Year