DEPARTMENT OF SANSKRIT
पूर्वान्चल के जनपद जौनपुर से सुदूर ग्राम्याचंल में सई- गोमती संगम के दक्षिण दिशा में अवस्थित कुटीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय चक्के में विज्ञान संकाय में पठन-पाठन कार्य 1971 ई0 से अनवरत चल रहा है। मातृ संस्था श्री गीता साहित्य के अन्तर्गत कला संकाय की कमी प्रतीत हो रही थी इसी कमी को दूर करने के लिये परमपूज्य संस्थापक जी के मन- मस्तिष्क में यह भाव निसृत हुआ कि कला- संकाय के विषयों में संस्कृत साहित्य विभाग को विशेष स्थान दिया जाय जिससे भारतीय संस्कृति की अच्छुणता बनी रहे।
साथ ही परम पूज्य संस्थापक जी का यह भी चिंतन रहा है कि कहीं पाश्चात्य संस्कृति के दुष्प्रभाव से हमारी अपनी मूल भूत अति प्राचीन संस्कृति उपेक्षित न हो जाय । अतएव भारतीय संस्कृति के अन्र्तनिहित मानवीय मूल्यों के उत्तरोत्तर संवर्द्धन एवं संपोषण के लिये संस्कृत विभाग अपने संस्थापन का 1982 से अद्यावधि सतत् प्रयत्नशील है।
Dr. Anoop Kumar |
Syllabus for Sanskrit - B.A. 1st Year
Syllabus for Sanskrit - B.A. 2nd Year
Syllabus for Sanskrit - B.A. 3rd Year