NCC Enrollment for Session 2022-23
Posted On :16th August, 2022
महाविद्यालय में सत्र 2022 में एनसीसी इकाई में प्रवेश के इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि इस वर्ष एनसीसी इकाई में आवेदन एवं प्रवेश पूर्णतः ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा सम्पन्न होगा जिसके लिए अभ्यर्थी को एनसीसी की वेबसाइट: www.nccauto.gov.in को खोल कर उसमें पंजीकरण विकल्प खोज कर उसमें मांगी गई समस्त जानकारी को भर कर एवं सम्बंधित अभिलेखों को अपलोड कर एनसीसी इकाई में आवेदन हेतु अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
किसी अभ्यर्थी के लिए एनसीसी में प्रवेश हेतु निम्नलिखित योग्यताएँ अनिवार्य हैं:
1. उसने वर्ष 2022 इंटरमीडियट अथवा 10+2 उत्तीर्ण करके 2022 में ही महाविद्यालय में फीस जमा करके प्रवेश ले लिया हो।
2. वह अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे कद काठी का होना चाहिए।
3. उसकी जन्मतिथि 1.7.1996 से पहले या 1.7.2006 के बाद की नही होनी चाहिए।
4. न्यायालय द्वारा उसे किसी अपराध हेतु दण्डित न किया गया हो।
5. वह किसी प्रकार का नशा या बुरे व्यसन का आदी नही होंना चाहिए।
एनसीसी में प्रवेश के लिए निम्नलिखित चरणों मे आवेदन करें:
1. साइट www.nccauto.gov.in साइबर कैफे, डेस्कटॉप, टेबलेट या लैपटॉपखोले।
2. रेजिस्ट्रेशन (Enrollment) लिंक पर क्लिक करें।
3. ऊपर दिख रहे चारों फॉर्म डाउनलोड कर के प्रिंट निकलवा लें और सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी से फारवर्ड करके स्कैन करवा के रख लें।
4. ऑनलाइन फॉर्म में मांगी जा रही समस्त जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरें एवं OTP के द्वारा अपने मोबाइल नम्बर की पुष्टि कर लें और इस के पश्चात अपने सम्बंधित समस्त जानकारियों को भर दें। अंत मे चारो फॉर्म की स्कैन कॉपियों को वेबसाइट पर अपलोड कर दें। आपका रेजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा।
किसी असुविधा की स्थिति में एनसीसी अधिकारी को सूचित करें।