Sports

क्रीडा शिक्षार्थियों के सर्वांगीण विकास की एक अनिवार्य आवश्यकता है इसी सोच के तहत महाविद्यालय में विद्यार्थियों के खेल-कूद पर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्रति वर्ष विभिन्न टीमों का गठन वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन तद्नुसार उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले खिलाडियों को पुरस्कार वितरण क्षेत्रीय एवं विश्वविद्यालयीय खेल-कूद प्रतिस्पर्धाओं में महाविद्यालय के खिलाडियों की प्रतिभागिता को महाविद्यालयीय शैक्षिक प्रक्रम का अनिवार्य अंग स्वीकार कर क्रीडा संबंधी गतिविधियां संचालित की जाती हैं। 


                     खेलों के उचित एवं तकनीकी प्रशिक्षण हेतु सन् 2006 में इस महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा प्राध्यापिका श्रीमती पूनम सिंह की नियुक्ति  आयोग द्वारा हुयी। इनके कुशल निर्देशन में सन् 2010 में अन्तरमहाविद्यालयीय महिला वालीबाल का आयोजन तथा सन् 2011 में अंतरमहाविद्यालय महिला खो-खो खेल का आयोजन महाविद्यालय में हुआ। महाविद्यालय की दो छात्राओं ने सन् 2011 में पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर की महिला खो- खो टीम का प्रतिनिधित्व तथा इसी वर्ष एक छात्र नें अखिल भारतीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।